धौलपुर में फसलों के लिए अमृत बन कर आई मावठ की बारिश, किसान हुए खुश

  • 7:01
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2024
Rajasthan News: मावठ की बरसात धौलपुर (Dhaulpur) जिले के किसानों के लिए अमृत बनाकर बरसी है. इस बारिश को सरसों, गेहूं,आलू, चना और दलहन की सभी फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. किसान इस बात से बेहद खुश है कि इस बार उनकी फसलों की अच्छी पैदावार होगी लेकिन आवारा गोवंश को लेकर किसानों का दर्द भी झलका है. इस पूरे मामले पर NDTV राजस्थान की टीम ने किसानों से बात की देखिए हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो