Medical Corruption: White Coat पर Bribe का दाग, मेडिकल पेशा अब 'सेवा नहीं, सौदा' बन चुका? | Latest

  • 50:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल SMS में एक बड़ा खुलासा! न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड और एडिशनल प्रिंसिपल, डॉ. मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह वही डॉक्टर हैं जिनके अंडर में 5 अक्टूबर को ICU में आग लगी थी और 6 लोगों की मौत हुई थी। क्या डॉक्टरों का सेवा भाव अब पैसों के लालच में बदल गया है? आम आदमी कहां जाए जब इलाज भगवान के भरोसे नहीं, घूस के भरोसे होने लगे? इस अहम मुद्दे पर हमारे पैनलिस्ट के साथ देखिए खास चर्चा। 

संबंधित वीडियो