Rajasthan Politics: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी अब तक लगातार एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग रहे रहे थे. हालांकि, रविवार को किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल पूछ जाने पर मुंह पर अंगुली रख ली. SI भर्ती समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों को देने से इनकार कर दिया है. पहले ही तरह किरोड़ी लाल मीणा का सवाल पूछे जाने पर मुंह पर अंगुली रखना एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है.