Ethanol Chemical Tanker: राजस्थान ( Rajasthan ) के अंबाला हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मेथेनॉल केमिकल से भरा टैंकर पटल गया. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई क्योंकि टैंकर से मेथेनॉल केमिकल का रिसाव होने लगा. इसके साथ ही टैंकर में धीरे-धीरे आग भी पकड़ने लगी. यह देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सबसे पहले सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया और दुकानों को बंद करवा दिया गया. वहीं हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.