राजस्थान में मिड डे मील योजना के तहत कई स्कूलों में बच्चों को भोजन दिया जा रहा है... चित्तौड़गढ़ जिले में करीब अठारह सौ स्कूल ऐसे हैं... जिनमें से एक सौ सत्तर स्कूल में अक्षय पात्र की ओर से बनाया भोजन पहुँच रहा है... सोलह सौ से अधिक स्कूलों में स्कूल स्तर पर ही खाना बनाकर स्टूडेंट को दिया जा रहा है... एनडीटीवी की रियलिटी चेक के दौरान क्या तस्वीर सामने आयी... देखिए ये रिपोर्ट.