MLA Balmukund Acharya: जयपुर की हवा महल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर विवादों में रहते हैं. कभी उनके बयान सियासी डिबेट छेड़ देते हैं तो कभी उनके एक्शन्स की चर्चा होती है. फिलहाल उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो जयपुर के रामगंज इलाके के थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं, इस पर कांग्रेस विरोध जताया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर खूब टिप्पणी का रहे हैं. #balmukundacharya #rajasthan #viralvideo #bjp #congress