MLA Fund Corruption Case: एमएलए फंड में कमीशन मांगने के आरोपों से जुड़े कथित स्टिंग ऑपरेशन मामले में राजस्थान विधानसभा की एथिक्स कमेटी ने तीन विधायकों को आज पूछताछ के लिए तलब किया है. खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत को कमेटी के सामने पेश होना होगा. कमेटी स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो के आधार पर विधायकों से सवाल करेगी. #ritubanawat #mlafundcorruptioncase #rajasthan #latestnews #rajasthanpolitics #madanrathore #pratapsinghkhachariyawas #MLAStingOperation #bjpvscongress #rajasthannews #RevantramDanga