खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा (Rewant Ram Danga) ने विधायक निधि में कथित कमीशनखोरी के वायरल वीडियो मामले में भाजपा प्रदेश नेतृत्व को अपना जवाब भेज दिया है। यह जवाब अनुशासन समिति प्रमुख ओंकार सिंह लखावत (Onkar Singh Lakhawat) को सौंपा गया है। अपने जवाब में डांगा ने कमीशन लेने के आरोपों को खारिज किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति रखती है।