MLA, गनमैन, ऑडियो- वीडियो!, पटेल कांड का BAP पर क्या असर?

Bap MLA Jaikrishn Patel: BAP MLA Jaykrishna Patel bribery scandal: बांसवाड़ा के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने रविवार सुबह करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया. आज (5 मई) को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, एसीबी विधायक की रिमांड मांगेगी. वैसे उसके लिए अभी घूस की रकम रिकवर करना भी एक चुनौती है क्योंकि विधायक का पीए नोटों भरा बैग लेकर भाग गया है. एसीबी इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पिछले साल से लगी हुई थी. जुलाई, 2024 से ही एसीबी इस मामले में सक्रिय हो चुकी थी. #BAPMLAArrested #corruptionbusted #rajkumarroat #rajkumarroat #mlaarrest #briberycase #jaykrishnapatel #anticorruptiondrive #LawTakesItsCourse #rajasthannews

संबंधित वीडियो