फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र से तहसीलदार बनी MLA की बेटी?

  • 9:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

Shankar Singh Rawat:राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाकर नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति लेने का गंभीर आरोप सामने आया है. मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को की गई है. बताया जा रहा है कि कंचन चौहान ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में विशेष योग्यता वर्ग के तहत स्थान प्राप्त किया और उसके आधार पर राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति मिली. शिकायतकर्ता फ़नीश ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता करीबी हैं. #ShankarSinghRawat #KanchenChauhan #DisabilityCertificateScam #FakeCertificate #NaibTehsildar #RPSCScam #RajasthanPolitics #Corruption #Investigation #CMComplaint

संबंधित वीडियो