राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) की रणभेरी बज चुकी है. सूबे में परिपाटी के मुताबिक सत्ता बदल जाती है. लेकिन सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) चुनाव नहीं हारते हैं. अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में और जनता में इनका जलवा ज्यों का त्यों बरकरार रहता है. गहलोत विधानसभा चुनाव में सरदारपुरा में 1999 से और वसुंधरा झालरापाटन में 2003 से विजय की ये परिपाटी बरकरार रखे हुए हैं. #rajasthanelection2023 #vasundhararaje #cmashokgehlot #pmmodi