Rajasthan News: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलपति सुनीता मिश्रा के औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताए जाने का मामला गरमाया हुआ है.. बवाल बढ़ने पर डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पूरे मामले पर डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है.. डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का इस पर बयान भी आया है.. बैरवा ने कहा कि हमारे सामने यह मामला आया है.. इसमें तथ्यात्मक जांच कराएंगे.. रिपोर्ट आने पर ज्यादा कुछ कह पाऊंगा.. #premchandbairava #RajasthanNews #Udaipur #MohanlalSukhadiaUniversity #VC #SunitaMishra #Aurangzeb #Controversy #ABVP #HistoryDebate #ViksitBharat2047 #EducationNews #PoliticalControversy