Waterlogging in Bikaner: राजस्थान में जून के आखिरी दिनों में मानसून का असर तेजी से दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से 28 जून तक राज्य में 155 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. आमतौर पर इस अवधि में जहां 43.3 मिलीमीटर बारिश होती है, इस बार अब तक 110.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बीकानेर में भी भारी बारिश से जलभराव की समस्या बढ़ गई है।