Kota News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज कोटा शहर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. नए कोटा शहर में बरसाती नालों का पानी ऊफान पर है. कोटा में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हुई है। चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए मंगलवार को कोटा बैराज के तीन गेट 9 फीट तक खोलकर करीब 11,000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई.