Ajmer News : अजमेर के खानपुरा में रहने वाले मुस्लिम पिता-पुत्र ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म को अपना लिया. विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए मुस्लिम धर्म त्यागते हुए सनातन धर्म को अपनाया. अजमेर की खानपुरा में रहने वाले 45 वर्षीय शरीफ खान और उनके बेटे 20 वर्षीय अमन खान ने सोमवार को क्रिश्चियन गंज स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए सनातन धर्म अपनाया. #AjmerNews, #Khanpura, #ReligiousConversion, #SanatanDharma, #HinduismAdoption, #SharifKhan, #AmanKhan, #TempleWorship, #ReligiousTransition, #RajasthanNews