Firings Cases In Jhunjhunu Village: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में इन दिनों बदमाशों का आतंक चरम पर है. बदमाश खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं और घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. ताजा मामला गुढ़ागौड़जी की बड़ की ढाणी का है, जहां तीन दिन में दूसरी बार घर में घुसकर फायरिंग की गई. रात करीब ढाई बजे दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर 25 राउंड फायरिंग की. गोलियों से दीवारों और दरवाजों पर निशान बन गए, जिससे पूरा परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है.