Govind Singh Dotasara: तारीख थी 12 जुलाई 2020, जब तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार (Government of Chief Minister Ashok Gehlot) के अल्पमत में आ जाने का ऐलान कर दिया. सरकार को गिराने के संकेत देने लगे. वह 19 करीबी विधायकों के साथ मानेसर के रिसॉर्ट में जा बैठे. सरकार पर संकट आया और संगठन में भी खलबली मच गई. तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पायलट ही थे, बगावत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. नए अध्यक्ष के तौर पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh dotasara) को 14 जुलाई 2020 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुखिया नियुक्त किया गया. अंदरखाने कहा गया कि करीबी को मुखिया बनाकर गहलोत संगठन और सरकार, दोनों में हावी रहेंगे. हालांकि कुछ ही समय में डोटासरा ने एक्सपर्ट्स को गलत साबित किया.