Nagaur News:Farmers के लिए मुसीबत Rabi-Kharif की Crops हुई बर्बाद | Rajasthan Top News | Latest News

  • 4:56
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

 Nagaur News: नागौर के मेड़ता क्षेत्र में हाई टेंशन विद्युत टावर के कारण किसानों की फसलें लगातार खराब हो रही है । डेढ़ बीघा जमीन पर बोई गई रबी और खरीफ दोनों फसलें बर्बाद हो गई । किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से वो परेशान है । अब किसान अपनी आवाज जयपुर तक पहुँचाने की तैयारी कर रहे हैं । गौर के मेड़ता क्षेत्र का चुड़िया गाँव जहाँ हर खेत में किसान की मेहनत की कहानी लिखी जाती थी । लेकिन अब वही खेत सुनने पड़े है । हाई टेंशन विद्युत टावरों की स्थापना ने किसानों की जिंदगी बदलती है । डेढ़ बीघा जमीन पर बोई गई रबी और खरीफ की फसले अब सिर्फ सूखी मिट्टी और टूटी उम्मीदों का प्रतीक बन चुकी है । किसान कहते हैं की पसीना बहाया मेहनत की लेकिन टावरों और रेलवे लाइन के काम ने सब कुछ खराब कर दिया । #Nagaur #rabicrops #kharifcrops #latestnews #rajasthan #topnews News

संबंधित वीडियो