Nakali Ghee Caught In Jaipur: जयपुर में पकड़ा गया 1000 KG नकली घी | Latest News | Breaking News

  • 10:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Nakali Ghee Caught In Jaipur: बुधवार को जयपुर(Jaipur) के सांगानेर के मुहाना में 1000 किलोग्राम नकली घी पकड़ा गया. ख़ास बात यह कि नकली घी बनाने वाले लोग सरस और कृष्णा ब्रांड के डब्बों में नकली घी को पैक कर रहे थे. यह पूरी कार्रवाई मुहाना थाना पुलिस ने की है. पुलिस(police) ने गोदाम से बड़ी मात्रा में कार्टन और डिब्बे भी बरामद किये हैं. पुलिस ने खाद्य विभाग को पूरे मामले की सूचना दी है. सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. पूरा मामला मुहाना थाना इलाके के केश्यावाला का है.

संबंधित वीडियो