Jaipur News: झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा दिलाने की मांग को लेकर चल रहा नरेश मीणा का अनशन चौथे दिन भी सुर्खियों में रहा. लेकिन आंदोलन से ज्यादा चर्चा उनके गुस्से की हो रही है. कल अनशन स्थल पर उन्होंने अपने समर्थकों को थप्पड़ और लात मारी थी आज मंच पर भीड़ बढ़ने पर पत्थर फेंके और कार्यकर्ताओं को लातों से पीटा. #jhalawarschoolaccident #nareshmeena #viralvideo #latestnews #crimenews #rajasthannews #rajasthan #rajasthanhindinews #nareshmeenanewsupdate #hindinews #trending