Naresh Meena vs Ashok Chandna: हाल ही में 'भगत सिंह सेना' का गठन करने वाले नेता नरेश मीणा विधानसभा चुनाव 2028 की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत उन्होंने प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों का दौरा शुरू कर दिया है. बूंदी दौरे पर नरेश मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि 2028 में वे दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं, जिनमें एक प्रमुख सीट हिंडोली हो सकती है. #nareshmeena #ashokchandna #latestnews #viralvideo #congress