Tanot Mata News: आज आपको एक ऐसी माता और एक ऐसी कहानी और मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसके चमत्कार के सामने पाकिस्तान भी अपने घुटने टेक चूका है । माता का मंदिर सरहदी जिले जैसलमेर में स्थित है । माता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि माता सरहद और जवानों की रक्षा करती है । इस वजह से बीएसएफ द्वारा की गई इस मंदिर की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाता है । नवरात्र के मौके पर यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता है जैसलमेर से देखिए स्पेशल रिपोर्ट । #chaitranavratri2025 #navratri #tanotmatamandir #Jaisalmer #bsf #navratrispecial