एनसीबी ने पश्चिमी राजस्थान की सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 420 करोड़ रुपये से अधिक है। ड्रग्स तस्कर पाकिस्तान सीमा से ड्रोन और सुरंगों के माध्यम से ड्रग्स भेज रहे थे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि ड्रोन से अधिकतम 5 किलो के पैकेट आ रहे हैं, लेकिन सुरंगों के माध्यम से अधिक मात्रा में हेरोइन भेजी जा रही है।