NDTV YUVA: मुक्‍केबाजों के पंच, मिलिंद देवड़ा का राहुल पर तंज, यहां देखिए सबसे खास पल। Top News

  • 9:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

NDTV YUVA: एनडीटीवी युवा के मुंबई एडिशन कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को मिलिंद देवड़ा के साथ बातचीत से हुई, जिन्‍होंने बताया कि Gen Z का उनके लिए क्‍या मतबल है. वहीं, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की चैंपियन मीनाक्षी हुडा, जैस्मीन लैम्बोरिया, नूपुर और पूजा रानी ने भी अपने विचार साझा किये. दरअसल, एनडीटीवी युवा में इस बार जश्न-ए-Gen Z है, इसलिए युवा मंच से युवाओं की बात हो रही. अलग-अलग क्षेत्र में लोहा मनवा चुकीं हस्तियां इस मंच पर जुट रही हैं. 

संबंधित वीडियो