जयपुर ग्रामीण से है.. जहां के 200 के आसपास श्रद्धालु नेपाल में फंस गए हैं.. तीतरिया गांव समेत क्षेत्र के लगभग 200 श्रद्धालु नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर गए थे.. श्रद्धालु 9 सितम्बर की सुबह से काठमांडू एयरपोर्ट पर भूखे-प्यासे फंसे हुए थे, जिससे उनके परिजन बेहद चिंतित और भयभीत हो गए थे.. यात्रियों से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिस कारण पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना रहा.. शाम 6 बजे राहत की खबर आई कि भारतीय दूतावास की सहायता से सभी यात्रियों को काठमांडू स्थित एक होटल में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया है.. #helplinenumberforindianinnepal #Rajasthan #PeopleinNepal #rajasthanhelplinefor #cmbhajanlalsharma #nepalnews #viralvideo #jaipur