'OMR शीट पर साइन नहीं फिर...', पेपरलीक पर Hanuman Beniwal का बड़ा आरोप

Paperleak Case: एसआई भर्ती रद्द (SI Bharti Radd) करवाने और आरपीएससी का पुनर्गठन करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने आरएएस भर्ती-2018 की कुछ उत्तर पुस्तिकाएं दिखाते हुए कहा कि एक सवाल का सही उत्तर देने वाले कई अभ्यर्थियों को नंबर नहीं दिए गए. जबकि डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले एसडीएम हनुमानाराम और अन्य अभ्यर्थियों को गलत उत्तर देने पर भी नंबर दिए गए हैं. #PaperLeakCase #RPSCScam #SIExamCancelled #HanumanBeniwal #RajasthanPolitics #ExamIrregularities #DemandForJustice #RecruitmentScam #RajasthanNews #ProtestAgainstRPSC

संबंधित वीडियो