MLA Fund Scam: विधायक निधि से जारी की जाने वाली राशि में से कमीशन की डील करने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. विधायक कोष में भ्रष्टाचार को लेकर उठे सवालों के बाद अब तीनों विधायकों को विधानसभा में अपना जवाब रखना होगा. 40 परसेंट कमीशन लेने के आरोप में रेवंत राम डांगा, अनीता जाटव और ऋतु बनावत को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने नोटिस भेजा है. तीनों विधायक को 19 दिसंबर को कमेटी के समक्ष पेश होंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो दिन पहले इस मामले याचिका एवं सदाचार कमेटी को भेजा था. कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर स्पीकर को सौंपेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई स्पीकर के विवेक पर निर्भर करेगी। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि विधानसभा सदस्य के आचरण और अनुशासन को लेकर नियम बने हुए हैं। #rajasthanpolitics #MLAFundScam #SadacharSamiti #KailashVerma #rajasthanvidhansabha #corruptionnews