REET Janeu Case: राजस्थान में REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के दौरान डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी के चेकिंग के दौरान जनेऊ उतरवा लिया गया था. सेंटर के अधिकारियों ने इसे गाइडलाइन के तहत उतरवाने की बात कही थी. हालांकि गाइडलाइन में इस तरह की कोई बात नहीं लिखी गई थी. वहीं अब यह मुद्दा तूल पकड़ते जा रहा है. जनेऊ उतरवाने के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि जनेऊ धागा मात्र है, क्या इससे कोई नकल क्या करेगा. नकल रोकने के लिए इस तरह का काम किया है तो भी ठीक नहीं है. हालांकि इस बयान पर सांसद राजकुमार रोत ने जवाब देते हुए कहा कि अक्ल कर्मचारी को नहीं सरकार को लगानी चाहिए. #RajkumarRot #REETJaneuCase #RajkumarRoat #MadanRathore #RajasthanPolitics #RajasthanNews #REETExamGuideline