Rajasthan News: राजसमंद (Rajsamand) में सीवरेज (Sewerage) लाइनों की समस्या को दूर करने के लिए अनोखा उपाय ढूंढा गया है. सीवरेज लाइनों के चेंबर में जमा कचरे को बाहर निकालने के लिए अब तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसलिए नगर परिषद को एक बैंडीकूट रोबोट (Bandicoot Robot) दिया गया है. अब प्रशासन ने रोबोट के जरिए सफाई करने की ठानी है. देखिए NDTV की स्पेशल रिपोर्ट.