लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों के लिए 'नमो टॉय बैंक' का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत बच्चों को मुफ्त में खिलौने उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें खुशी मिल सके और खेलने-कूदने का अवसर मिले। कोटा-बूंदी से सांसद होने के नाते, ओम बिरला की यह पहल समाज सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस वीडियो में देखें 'नमो टॉय बैंक' के शुभारंभ से जुड़ी खास झलकियां और जानें इस पहल का महत्व।