Jal Jhulni Ekadashi: राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में आज ( बुधवार) जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में, चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में भी खास आयोजन हो रहे हैं. सांवलियाजी को जल विहार कराने के लिए दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान, सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप को 450 किलो चांदी से बने रथ में विराजमान किया गया. हजारों की संख्या में मौजूद भक्त अपने हाथों से इस रथ को खींच रहे हैं, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा पेश कर रहा है. जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मंदिर में कई अन्य धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं.