Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार इस साल राजस्थान दिवस (30 मार्च) को भव्य स्तर पर मनाने जा रही है. इस मौके पर प्रदेश में एक हफ्ते तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण से जुड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे. बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए.