Rajasthan News: अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाले फाइनेंस कर्मचारी ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक भूपेंद्र कुमार नेपाली पुत्र कन्हैयालाल, भैरव कॉलोनी गड्डी मालियान का रहने वाला था. उसने मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह जब परिवार के लोग उसे उठाने पहुंचे, तो वह फंदे पर लटका मिला. परिजन उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों की शिकायत पर मृतक के सब का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.