Action against online gaming racket in Sikar: सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. राधाकिशनपुरा इलाके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल, लैपटॉप और बैंक पासबुक सहित सामान बरामद किया गया. साइबर पुलिस ने एनसीआरबी डिजिटल सर्विसेज और ह्यूमनस इंटेलिजेंस फैमिली की सूचना पर कार्रवाई की. थानाधिकारी आईपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में टीम ने राधाकिशनपुरा में किराए के मकान पर दबिश दी और 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पड़ताल कर रही है. संभावना है कि इस मामले में आगे भी कई खुलासे हो सकते हैं.