Oran Gauchar Land Protection Movement: ओरण- गोचर भूमि बचाने के लिए लोग लम्बे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं. ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी 725 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के जिस पड़ाव पर ठहरते हैं, वहीं देवी-देवताओं का स्मरण कर भजन-कीर्तन करते हैं. पैदल यात्री इसे ही ऊर्जा का स्त्रोत बता रहे हैं. 'टीम ओरण' की यह पदयात्रा ओरण, गोचर, तालाबों कैचमेंट सहित विभिन्न पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर है. सूर्योंदय के साथ शुरू होने वाली यह यात्रा शाम होते-होते किसी मंदिर या गांव के किसी स्थल पर अपना पड़ाव डाल देती हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग हक की लड़ाई के बीच एक जाजम पर नजर आए. Oran Gauchar,Land Protection Movement,Pedal march,Rajasthan news,jaisalmer news,ओरण गौचर,भूमि बचाओ आंदोलन,पदयात्रा,राजस्थान,जैसलमेर