Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग आतंकी हमले में घायल हुए हैं. यह आतंकी हमला उस समय हुआ, जब पहलगाम से 6 किमी दूर बैसरन मैदान में पर्यटक पिकनिक का मजा ले रहे थे. हथियारबंद आतंकवादियों ने मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन मैदान में मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. आतंकवादियों के इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (32) की भी मौत हो गई है. वह अपनी पत्नी आयुषी और 4 अन्य लोगों के साथ उसी मैदान में मौजूद थे. #breakingnews #pahalgamattack #rajasthannews #politicsnews #pahalgam #jammuattack #terrorattack #jammukashmir #pahalgamkashmir #amarnathyatra #srinagar #poonch #breakingnews #doda #latestnewsinhindi #ndtvindia #ndtv