Pak Citizens Return: भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के वापस लौटने की डेडलाइन आज खत्म हो गई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जब यह ऐलान किया कि भारत आए सभी नागरिकों को वापस लौटना होगा तो उसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने की डेडलाइन रविवार को समाप्त हो गई. लेकिन इसके बाद भी कई पाकिस्तानी नागरिक अब भी भारत में रह गए हैं. ऐसे में इनकी वापसी पर अब आगे क्या कुछ होगा, अटारी बॉर्डर के प्रोटोकॉल ऑफिसर ने बताया.