Pakistani Pilgrims In Ajmer 2025: अजमेर में 813वें ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचने वाला है. भारत-पाकिस्तान तीर्थ यात्रा समझौता 1974 के तहत हर साल उर्स के दौरान पाकिस्तानी जायरीन दरगाह में चादर चढ़ाने और जियारत करने आते हैं. इस बार 6 और 7 जनवरी 2025 को रात में करीब 107 पाकिस्तानी जायरीन विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेंगे. वे 10 जनवरी तक अजमेर में रुकेंगे और उर्स में भाग लेंगे.