Pali School Building Viral Video: झालावाड़ हादसे के बाद स्कूल के जर्जर भवन के मामले में शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है. लेकिन एक ऐसे ही जर्जर पड़े भवन का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. पाली के स्कूल का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी हो गई. रोहट क्षेत्र के सिराणा गांव में सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जगदीश मीणा ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति उजागर करने के लिए वीडियो बनाया था. शिक्षक ने जब वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई. शिक्षक ने गिरते छज्जे, टूटती दीवारें और खराब सुविधाओं को कैमरे में कैद किया.