राजस्थान के पाली (Pali) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव में एक माँ ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने 5 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में 2 जुड़वा बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि माँ और 3 अन्य बच्चे कुएं में लगी झाड़ियों और पत्थरों को पकड़कर लटके रहे, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है। देखिए पूरी रिपोर्ट।