राजस्थान के करौली जिले के नादौती क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर के हमले ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। गुरुवार सुबह आम का जाहिरा गांव में पैंथर ने ग्रामीण भरतलाल बैरवा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना ने वन विभाग की लापरवाही और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। देखिए इस खबर पर पूरी रिपोर्ट और वन विभाग की चुप्पी पर ग्रामीणों का आक्रोश।