बूंदी (Bundi) के रामगढ़ अभ्यारण्य में पैंथर्स (panthers) की मौत का मामला थम नहीं रहा है । पिछले एक महीने की बात की जाए तो अब तक चार पैंथरों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है । इस वजह से वन्य जीव प्रेमियों में खासी नाराजगी भी है और लोग सरकार से इसके लिए कुछ खास कदम उठाने की मांग कर रहे हैं । आपको बता दे की सिर्फ डाबी इलाके में पंद्रह दिनों के भीतर ही दो पैंथर्स की मौत हो चुकी है ।