RAS Result 2025: राजस्थान सिविल सेवा (RAS) के फाइनल रिजल्ट में एक ऐसा भी नाम है, जिनका सब-इंस्पेक्टर भर्ती में चयन हो गया था. एसआई भर्ती-2021 में चयनित परमेश्वर चौधरी के सामने परेशानी तब आई, जब परीक्षा में चयन होने के बाद भर्ती ही विवादों में घिर गई. पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया फंसने के बाद परमेश्वर ने हिम्मत नहीं हारी. किशनगढ़ के रलावता निवासी अभ्यर्थी ने RAS परीक्षा की तैयारी की और प्रदेशभर में तीसरी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. साथ ही ईमानदारी की मिसाल भी पेश की. NDTV से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है. #RASResult2023 #RPSC #RajasthanPSC #RASExam #CivilServices #ExamResults #AjmerToppers #KushalChoudhary #AnkitaParashar #ParmeshwarChoudhary #priyasharma