धौलपुर में पार्वती नदी में लापता हुए शव की बरामदगी हुई है। नदी से एक डेड बॉडी निकाली गई है, जबकि दूसरे शख्स की तलाश जारी है। शुक्रवार को मिनी ट्रक समेत चार लोग नदी में लापता हुए थे, जिसमें से दो लोगों को मौके पर बचा लिया गया था। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और दूसरे लापता शख्स की तलाश जारी है। धौलपुर से हमारे संवाददाता नीरज ने बताया कि एक शव बरामद हुआ है और दूसरे की तलाश जारी है।