अनूपगढ़ को जिला हटाने पर लोगों में आक्रोश, बाजार बंद

  • 2:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

Rajasthan District Cancelled: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राज में बने 9 नए जिले खत्म करने के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोग सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं. सोमवार को नीमाकाथाना और अनूपगढ़ (Anupgarh) में लोगों ने अनिश्चितकानीन बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही लोगों ने हाईवे बंद करने की चेतावनी दे डाली है. नीमकाथाना में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लोगों ने कल से कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकाल के लिए महापड़ाव शुरू करने की घोषणा की है. #RajasthanProtests #BhajanlalGovernment #DistrictCancellation #Neemkathana #Anupgarh #PublicUnrest #IndefiniteStrike #HighwayBlockade #GehlotGovernment #PoliticalProtest #RajasthanNews

संबंधित वीडियो