Jojari River नदी के जहरीले पानी से लोग परेशान, SC ने लिया संज्ञान | Top News | Latest News

  • 7:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

कभी पश्चिमी राजस्थान की जीवनरेखा कही जाने वाली जोजरी नदी आज ज़हर उगल रही है। जोधपुर से पाली और बालोतरा तक बहने वाली इस नदी में लगभग 400 से ज़्यादा औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी और कचरा डाला जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि नदी का पानी न पीने लायक बचा है और न ही सिंचाई योग्य। आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है, बीमारियां फैल रही हैं और खेतों की ज़मीन बंजर होती जा रही है। एनडीटीवी संवाददाता मुकुल परिहार ने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बात की और प्रशासन से भी जवाब मंगा। 

संबंधित वीडियो