Phalodi News: सरकार वोकल फॉर लोकल. जैसे नारे पर जोर दे रही है. खादी जोकि हमारे देश की पहचान है उसे बढ़ावा देने की बात करती है. लेकिन फलोदी के रइका बाद इलाके में स्थित है एक खादी ग्रामोद्योग. जो एक समय में सैकड़ों मजदूरों को रोजगार दिया करता था. कई बुनकर इसमें काम कर अपनी रोजी रोटी चलाते थे. लेकिन अब ये खादी ग्रामोद्योग बदहाली का शिकार हो रहा है. इस पुराने भवन में जुवारियों का अड्डा लगने लगा है...लेकिन इस जगह में सुधार लाने के लिए किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे. फलोदी से हमारे संवाददाता हरि प्रकाश व्यास की रिपोर्ट देखिए.