Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र स्थित पलीना साथरी राजकीय विद्यालय की एक महिला टीचर ने स्कूल के ही हेडमास्टर को थप्पड़ जड़ दिया. महिला टीचर ने हेडमास्टर को चल रहे क्लास के बीच में थप्पड़ मारा. जिसे बच्चों ने भी देखा, बच्चों ने भी बताया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को दो थप्पड़ लगाए. हालांकि यह थप्पड़ अब जांच का विषय बन गया है. क्योंकि जहां महिला टीचर ने हेडमास्टर पर अश्लीलता का आरोप लगाया है. वहीं हेडमास्टर ने कहा कि उनका ट्रांसफर रुकवाने की वजह से वह नाराज थी. #phalodi #femaleteacher #headmaster #viralvideo #teacherslappedheadmaster