PM Modi in Banswara: राजस्थान (Rajasthan) में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है, जिसमें 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इसमें बांसवाड़ा लोकसभा सीट (Banswara Lok Sabha Seat) भी शामिल है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya) मैदान में खड़े हैं. वहीं आदिवासी बहुल सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की ओर से राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) मैदान में है. जिन्हें कांग्रेस (Congress) का समर्थन मिला है. ऐसे में बीजेपी (BJP) बांसवाड़ा सीट को अहम मान रही है. यही कारण है कि पीएम मोदी (PM Modi) खुद इस सीट पर चुनावी रैली करने पहुंचे. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है.