सीकर (Sikar) के शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में 22 नवंबर की शाम फैले जहरीले धुएं (Toxic Smoke) का कारण 72 घंटे बाद भी प्रशासन पता नहीं लगा पाया है। स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच पर अब सवाल उठने लगे हैं।